scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के शिक्षा मंत्री पर बीजेपी का करारा वार, मंत्री तुरंत हो बर्खास्त!

बिहार के शिक्षा मंत्री पर बीजेपी का करारा वार, मंत्री तुरंत हो बर्खास्त!

इस देश में राम को पूजा जाता है. रामायण इस देश का पूजनीय ग्रंथ है. मगर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने उसी रामायण की आधी अधूरी दो चौपाइयां पढ़कर ये आरोप लगा दिया कि राम चरित मानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया इसे जला देना चाहिए. देखें.

Bihar's Education Minister Chandrashekhar gave a controversial statement on Ramcharitmanas. There has been a political ruckus on his statement. Now BJP is demanding that he should be fired immediately. Watch

Advertisement
Advertisement