scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में तेज हुई सियासत, TMC बनाम BJP की चुनावी लड़ाई बुआ-बेटी पर आई! देखें शंखनाद

West Bengal में तेज हुई सियासत, TMC बनाम BJP की चुनावी लड़ाई बुआ-बेटी पर आई! देखें शंखनाद

बंगाल में अब बेटी बनाम बुआ की सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव का एलान हुआ तो सियासी घमासान तेज हो गया. चुनावी हिंसा से लेकर जंग बुआ और बेटी तक पहुंच गई है. ममता के खिलाफ बीजेपी ने 9 बेटियां उतारी हैं. बंगाल के चुनाव में महिला फैक्टर अहम होने वाला है. 8 फेस से चुनाव से दीदी को क्या है नुकसान. वहीं योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल दौरे से पहले आजतक से खास बात की है. जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में यूपी जैसा मॉडल लाने का दावा किया है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement