scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: अखिलेश संग बीजेपी के बागियों का 'मेला', समाजवादी को कितना फायदा?

UP Chunav 2022: अखिलेश संग बीजेपी के बागियों का 'मेला', समाजवादी को कितना फायदा?

आज समाजवादी पार्टी ने नाम भले ही वर्चुअल रैली का दिया हो लेकिन कहीं ना कहीं ये शक्ति प्रदर्शन था, जिसमें बीजेपी के बागी नेता शामिल हुए. अब सवाल खड़ा होता है कि जिस धमाके की बात स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे थे उस धमाके में कितना दम है? आखिर इस बगावत से बीजेपी का कितना घाटा होने वाला है और अखिलेश का कितना फायदा? कल तक अखिलेश के साथ फोटो में खिंचवाने वाले बागी चेहरे आज मंच पर साथ नजर आए. अखिलेश यादव इसे बीजेपी का खेला और समाजवादी पार्टी में मेला बता रहे हैं. देखें शंखनाद.

Former Uttar Pradesh ministers Swami Prasad Maurya and Dharam Singh Saini, who resigned this week from the Yogi Adityanath government, today joined the Samajwadi Party in the presence of opposition leader Akhilesh Yadav. Will induction of BJP rebels in Samajwadi party help Akhilesh?

Advertisement
Advertisement