scorecardresearch
 
Advertisement

Shankhnaad: भोपाल में क्रूरता वाले वीडियो पर सख्त कार्रवाई, आरोपियों के घर चला 'मामा' का हथौड़ा!

Shankhnaad: भोपाल में क्रूरता वाले वीडियो पर सख्त कार्रवाई, आरोपियों के घर चला 'मामा' का हथौड़ा!

सबसे पहले बात भोपाल में हुई क्रूरता और क्रूरता के खिलाफ शिवराज सरकार के एक्शन की. एक शख्स को कुछ लोगों ने गले में पट्टा बांधकर पीटा. आरोप है कि पीड़ित को जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया गया. पुलिस ने पिटाई करने वालों को गिरफ्तार कर लिया, बावजूद इसके शिवराज सरकार ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया.

Some people beat a person by tying a strap around his neck. It is alleged that the victim was also forced to convert his religion forcibly. The police arrested the accused, yet the Shivraj government got bulldozers action at the houses of the accused. Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement