मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर पर हुए हमले की जांच जारी है. हमलावर 55 मिनट तक घर में रहा और फिर फरार हो गया. सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार सैफ बाल-बाल बचे हैं. पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. इस घटना से बॉलीवुड में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. शाहरुख खान के घर की भी रेकी की गई थी. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.