scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Liquor Policy: CBI की FIR में मनीष सिसोदिया समेत 15 नाम, देखिए शंखनाद

Delhi Liquor Policy: CBI की FIR में मनीष सिसोदिया समेत 15 नाम, देखिए शंखनाद

सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति में छापेमारी के बीच एफआईआर दर्ज कर ली है जिसमें 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियो की सूची में सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है. अब तक जो जंग जुबानी थी वो अब एक्शन में तब्दील हो गई है. सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति की जांच में ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसने इस चिंगारी को आग मे तब्दील कर दिया. आम आदमी पार्टी खुलकर मैदान में उतर आई और बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. वहीं बीजेपी ने भी अब आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए शंखनाद.

CBI has registered an FIR amid raids in Delhi Liquor Policy in which 15 people have been made accused. Sisodia's name tops the list of accused. The war which was verbalized till now has now turned into action. The CBI raided the Delhi Liquor Policy, which turned this spark into a fire. The Aam Aadmi Party came out in the open and started besieging the BJP. At the same time, BJP has also put the Aam Aadmi Party in the dock. Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement