चुनावी बंगाल है, बवाल ही बवाल है. बंगाल में चुनावी समर धारदार होता जा रहा है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल जाना है मगर पीएम के बंगाल दौरे के पहले ही आज बंगाल का सियासी तापमान चढ़ गया. क्योंकि सीबीआई की टीम कोयला घोटाले के मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंच गई. सीबीआई का अभिषेक के घर पहुंचना ही था कि बंगाल की सियासत धधक उठी. ममता के भतीजे पर सीबीआई का शिकंजा कसा तो बंगाल सियासत के शोले धधक उठे. टीएमसी ने इसे राजनीतिक कार्रवाई कहा तो बीजेपी ने भी टीएमसी पर ताबड़तोड़ हमले किए. देखें शंखनाद, सईद अंसारी के साथ.