मैदानी इलाकों में जहां दो दिन से बादल नजर आ रहे हैं तो वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड के चमोली में एवलांच से बड़ा हादसा हुआ तो हिमाचल और कश्मीर में भी बारिश-बर्फबारी ने मुसीबत बढ़ा दी है. उत्तराखंड के चमोली में बर्फ में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह माणा में बर्फ का पहाड़ खिसकने से 57 मजदूर दब गए थे. इनमें से 32 मजदूरों को निकाल लिया गया है. जबकि 35मजदूर अब भी दबे हुए हैं.