कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच एक राहत भरी खबर आई है. ड्रग्स कंट्रोलर ने डीआरडीओ की बनाई कोरोना की दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि ये दवा कोरोना के मरीजों के इलाज में कारगर और इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को काफी फायदा होगा. कोरोना महामारी से जब लोगों की सांसों पर संकट बना हुए है तो संकट के इस दौर में एक दवा बड़ी राहत की उम्मीद बन सकती है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानि DCGI ने DRDO की दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को कोरोना के इलाज में इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. दावा है कि 2-DG नाम से जानी जाने वाली ये दवा कोरोना के मरीजों के इलाज में काफी कारगर है. देखें शंखनाद.
The Drugs Controller General of India has approved the emergency use of the drug 2-deoxy-D-glucose as an adjunct therapy in moderate to severe Covid-19 patients. The drug will help in a faster recovery of Covid-19 patients who are hospitalised. This will also ensure that Covid-19 patients do not need oxygen supplement. To know more about this drug, watch this episode of Shanknaad.