scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की मार से कराहती दिल्ली, ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत, कैसे संभलेंगे हालात? देखें शंखनाद

Corona की मार से कराहती दिल्ली, ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत, कैसे संभलेंगे हालात? देखें शंखनाद

दिल्ली कोरोना संक्रमण की मार से बुरी तरह से जूझ रही है. अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि न वहां तो बेड्स हैं, न आईसीयू में जगह, न ही ऑक्सीजन. दिल्ली में जरूरी दवाइयों तक का आकाल पड़ा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, कुछ घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है, केंद्र सरकार तत्काल मुहैया कराए. आखिर दिल्ली में कोरोना की भयावह स्थिति कैसे हुई, क्यों नहीं संभल रहे हैं हालात, देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Delhi's health care system is overwhelmed due to a huge spike in cases during the second wave of Covid-19. Health infrastructure in the national capital is crying for help. Hospitals are full of Covid patients, oxygen supply is running short. Delhi CM Arvind Kejriwal Tuesday tweeted that Delhi is facing a serious oxygen crisis. He urged the Centre to provide oxygen, saying some hospitals are going to run out of it in a few hours. Watch the full episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement