scorecardresearch
 
Advertisement

सिस्टम में अटकी सांसें, BJP-AAP में Oxygen पर वार, दिल्ली क्यों बेहाल? देखें शंखनाद

सिस्टम में अटकी सांसें, BJP-AAP में Oxygen पर वार, दिल्ली क्यों बेहाल? देखें शंखनाद

कोरोना के दौर में मरीजों की जान बचाने से सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की पड़ रही है, लेकिन मुश्किल इस बात की है कि यही ऑक्सीजन अब सियासत का सबसे बड़ा जरिया बन गई है. इस सियासत का केंद्र बन चुकी है राजधानी दिल्ली, जहां बार-बार ऑक्सीजन कमी का मुद्दा उठाने वाली AAP सरकार को अब बीजेपी ने आड़े हाथ लिया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा तो उम्मीद जगी कि मरीजों के इलाज में मुश्किल अब कम होगी. जिस ऑक्सीजन के लिए मरीजों और उनके परिवार वालों को दर-दर भटकना पड़ा, अब वैसी बदहाली दिल्ली के लोगों को नहीं देखनी पड़ेगी. लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर जिस तरह सियासत फिर जोर पकड़ रही है, उससे लगता है कि ये मुश्किल जल्द कम होने वाली नहीं. क्योंकि दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर AAP सरकार के हमलों के बीच अब बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. देखें शंखनाद.

Oxygen is a lifesaving necessity for Covid patients. People in Delhi are crying for oxygen. Amid the crisis, oxygen shortage became the epicentre of politics. BJP today criticised the Delhi government over the handling of the COVID-19 situation in the National Capital. Hospitals still run out of beds and oxygen. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement