कोरोना के हाहाकार के बीच देश बेहाल है. सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है, जहां सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है. हाईकोर्ट लगातार दिल्ली सरकार को फटकार लगा रहा है. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सीधे शब्दों में कहा है कि उन्हे दिल्ली सरकार पर अब भरोसा नहीं हैं. दिल्ली सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है. ऑक्सीजन के आवंटन को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है और कल तक का वक्त दिया है. इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली के अस्पतालों में हुई मौत का भी आंकड़ा मांगा है, जिसके लिए दिल्ली सरकार को 4 दिन का वक्त दिया है. देखें शंखनाद.
Delhi is now the worst hit among all the states during the covid crisis. National Capital's health care system has collapsed in the second attack of coronavirus. Delhi High Court on Tuesday slams the oxygen suppliers and said that this is not the time to behave like vultures. The high court has asked for the details of all patients who died due to a lack of oxygen at Delhi hospitals and nursing homes. The court has asked for the complete list within four days. Watch this episode of Shankhnaad.