scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: 14 साल पहले उद्घाटन, अब खंडहर बना अस्पताल, ये कैसा सुशासन? देखें शंखनाद

Coronavirus: 14 साल पहले उद्घाटन, अब खंडहर बना अस्पताल, ये कैसा सुशासन? देखें शंखनाद

बिहार के ग्रामीण इलाकों में अस्पताल बदहाल हैं. सुशासन बाबू के अस्पताल बहुत ज्यादा बीमार हैं. हालात ऐसे हैं कि कहना गलत नहीं है कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में ही भूसा भरा रहा. सहरसा के एक अस्पताल में जहां ऑक्सीजन, दवाई और डॉक्टर होने चाहिए, वहां भूसा भरा है. 14 बरस पहले खुद नीतीश कुमार ने 6.30 लाख रुपए की लागत से बने उस उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था. अपने नाम का शिलापट्ट यहां छपवा कर नीतीश कुमार चले गए. ऐसे गए कि कभी जानने की जहमत तक नहीं उठाई कि जिस स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटके आए थे, वो बचा भी है कि खंडहर बन गया. देखें शंखनाद, सईद अंसारी के साथ.

Covid-19 pandemic has exposed Bihar's health care system. Hospitals are ill in the Nitish Kumar government. A hospital that was inaugurated by Nitish Kumar in Saharsa has now become shambles. People are putting fodder in the hospital as there was no doctors or medical equipment in the building for years. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement