scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का कहर, Delhi में न बेड, न दवाई, कैसी महामारी आई? देखें शंखनाद

Corona का कहर, Delhi में न बेड, न दवाई, कैसी महामारी आई? देखें शंखनाद

देश की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि देखी नहीं जा रही. दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने पूरे शहर को बदहवासी के अंधकूप में धकेल दिया है. कहीं अस्पतालों में बेड नहीं हैं, कहीं दवाई नहीं है, कहीं ऑक्सीजन नहीं है. कहीं किसी तरह के इंतजाम नहीं हैं. ढह गया है पूरा स्वास्थ्य विभाग, हर तरफ सिर्फ बेबस चेहरे दिखते हैं. बेड के लिए दिल्ली जैसे शहर में भटक रहे हैं लोग. जो हाल दिल्ली में बेड का है, वही हाल ऑक्सीजन का है. एक एक सांस पर शक है कि आखिरी होगी. लोग परेशान हैं, किसी भी तरह से तीमारदार अपने मरीजों को बचा लेना चाहते हैं. लोग गिड़गिड़ा रहे हैं कि सरकार कहीं से भी ऑक्सीजन दे दो. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Overwhelmed and under pressure by the rising number of Covid-19 positive patients every day, the shortage of medical oxygen has been flagged by several hospitals in the past few days, revealing the fast crumbling state of healthcare in India. Mismanagement is being reported from everywhere. Millions of patients are gasping for breath across the nation. Why the situation is getting worse in India? Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement