कोरोना के आंकड़ों में कमी आई, तो तालाबंदी में भी राहत दी गई. मगर ये राहत कहीं आफत न बन जाए. ये आशंका इसलिए है क्योंकि मंदिरों के पट खुले तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भगवान के दर पर माथा टेकने पहुंचे भक्त भूल गए कि कोरोना अभी कहीं गया नहीं है, कोरोना का संकट बरकरार है. बावजूद इसके भक्तों ने नियम कायदे को ताक पर रखकर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. देखें वीडियो.
Corona cases dropping down rapidly across the country. Between this relaxation given in lockdown. But this can be disastrous as pictures of the huge crowd of devotees coming from the different temples. Watch video.