केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बने कथित शीश महल की विस्तृत जांच का आदेश दिया है. यह आदेश बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर आया है, जिन्होंने भवन निर्माण मापदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. इस मामले में नवंबर से ही प्रारंभिक जांच चल रही थी. विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है. केजरीवाल पर यह नया संकट ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिर चुकी है.