scorecardresearch
 
Advertisement

दलित बच्ची को स्कूल भेजने पर दबंगों ने परिवार के साथ की मारपीट, देखें शंखनाद

दलित बच्ची को स्कूल भेजने पर दबंगों ने परिवार के साथ की मारपीट, देखें शंखनाद

कल पूरा देश इस बात पर इतरा रहा था कि द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं, कम से कम देश की महिलाओं को इतराने का मौका भी था, मगर ठीक उसी वक्त मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले के छोटे से गांव में एक दलित बेटी का पूरा परिवार लहू-लहू था. दरअसल उसके गांव के दबंगों को ये बात नागवार गुजरी थी कि वो दलित बच्ची स्कूल जाए, उसे स्कूल जाने से दबंगों ने रोका. बच्ची के परिवार ने विरोध किया तो दबंगों ने बच्ची के पूरे परिवार को जमकर पीटा. इस खबर से जुड़ी तस्वीरों को देखकर आप भी सहम जाएंगे.

A clash between two families erupted in a village in Madhya Pradesh after a minor dalit girl was stopped by a group from going to school, since other girls of the village did not attend school.

Advertisement
Advertisement