scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Case: दो दिन बाद ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट, किसके दावों पर होगी चोट?

Gyanvapi Masjid Case: दो दिन बाद ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट, किसके दावों पर होगी चोट?

महादेव को पूजने वालों की आंखों में शिवलिंग के नाम पर प्रसन्नता वाली नमी है और आंखों में एक सुनहरी सी चमक. उन्हें भरोसा है कि सर्वे से उन्हें वो मिलेगा, जिसकी उम्मीद उन्हें बरसों से है. दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष है, जो हिंदू पक्ष के दावों को लगातार खारिज कर रहा है. इन दावों के बीच आज वाराणसी के सेशन कोर्ट से देश के सुप्रीम कोर्ट तक ज्ञानवापी का मुद्दा जमकर गूंजा. इस पर देखें शंखनाद.

The team appointed by a Varanasi court to survey the premises of the Gyanvapi Mosque complex has been given two days to submit its report before the court. Watch this bulletin to know more.

Advertisement
Advertisement