जिस बात की आशंका थी. वही मंजर नजर के सामने आने लगा है. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने हाहाकार मचा दिया है. जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में 25 लोगों ने दम तोड़ दिया. अमृतसर में ऑक्सीजन न मिलने से 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया. आलम ये है कि अस्पतालों में हाहाकार मच गया है. इस देश में मौजूदा माहौल यूं है कि मरता हुआ आदमी आंकड़ा हो गया है. आंकड़ा, जो बढ़ता जा रहा है. बताओ कैसे किसी को चैन आए? जब वर्ल्डक्लास सिटी दिल्ली में बगैर दवाई, बगैर इलाज, बगैर अस्पताल, बगैर वेंटीलेटर, बगैर ऑक्सीन के लोग मरने लग जाएं. कलेजा पत्थर कीजिए और सुनिए. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
People are dying in hospitals because of the oxygen crisis. Hospitals are not getting sufficient supplies. Twenty-five patients at Delhi's Jaipur Golden hospital died late Friday night, allegedly due to the shortage of oxygen, said an official on Saturday. Six patients died at a private hospital in Amritsar, Punjab due to the shortage of oxygen. Hospitals have no oxygen supply, medicine, and ICU beds. When this crisis will end, still is a big question. Watch this episode of Shankhnaad.