scorecardresearch
 
Advertisement

Shankhnaad: MCD चुनाव के मतदान से पहले पोस्टर वार, AAP का BJP पर पलटवार!

Shankhnaad: MCD चुनाव के मतदान से पहले पोस्टर वार, AAP का BJP पर पलटवार!

दिल्ली में MCD चुनाव करीब आते ही राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने मनीष सिसोदिया की तस्वीर वाले पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. बीजेपी ने पोस्टर पर शराब घोटाले का जिक्र किया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर का भी नाम लिखा है. साथ ही केजरीवाल को घोटाले की फिल्म का डायरेक्टर बताकर उनपर करारा वार किया. अर्पिता आर्या के साथ शंखनाद में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

Politics has intensified in Delhi as the MCD elections come closer. The BJP attacked the Aam Aadmi Party through a poster with Manish Sisodia's picture. BJP has mentioned the liquor scam on the poster. The name Mahathug Sukesh Chandrasekhar has also been written. At the same time, calling Kejriwal the director of the scam film, he was attacked. Watch this report and other top news in Shankhnaad with Arpita Arya.

Advertisement
Advertisement