scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: शिंदे बनेंगे मुख्यमंत्री, फडणवीस लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, देखें शंखनाद

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: शिंदे बनेंगे मुख्यमंत्री, फडणवीस लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, देखें शंखनाद

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: महाराष्ट्र में सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरूवार शाम फडणवीस और शिंदे ने राच्यपाल से मुलाकात की जिसके बाद फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के मए सीएम एकनाथ शिंदे ही होंगे. साथ ने फडणवीस ने कहा कि वे मंत्रीमंडल का हिस्सा नहीं होगें. जिसके बाद कई अटकलें लगाई जा रही है. माना जा रहा है कि फडणवीस नाराज हैं. लेकिन फडणवीस की नाराडगी दूर करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मीडिया के सामने आकर बड़ा ऐलान किया. नड्डा ने कहा कि फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम होंगे. और अब शिंदे और फडणवीस दोनों ही साथ में शपथ लेंगे. शंखनाद में देखिए दोनों नेताओं की ताजपोशी.

Politics in Maharastra is still on. Fadnavis has announced the name of Shinde as CM of Maharashtra, which it is meant that Fadnavis is not happy with this. But to remove Fadnavis's anger, BJP President JP Nadda made a big announcement in front of the media. Nadda said that Fadnavis will be the deputy CM of Maharashtra. And now both Shinde and Fadnavis will take an oath together. Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement