scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Mosque: तहखाने के भीतर ब्रह्मकमल का सच क्या है? ज्ञानवापी पर सभी पक्ष एकसाथ Exclusive

Gyanvapi Mosque: तहखाने के भीतर ब्रह्मकमल का सच क्या है? ज्ञानवापी पर सभी पक्ष एकसाथ Exclusive

गंगा में जिस तरह से ये नाव बलखा रही है, ठीक ऐसे ही ज्ञानवापी के नाम पर काशी की सियासत भी बलखा रही है,आज वाराणसी की सेशन कोर्ट ने ज्ञानवापी के मसले पर अपना आदेश जारी कर दिया. इस आदेश में ज्ञानवापी पर वाराणसी सेशन कोर्ट की अदालत से निकला,काशी में हलचल बढ़ाएगा,या विवाद को समाप्त कराएगा,ये तो समय बताएगा,मगर आज काशी में गंगा की लहरें,हिंदू पक्ष के लिए लहक उठी. कोर्ट का आदेश फिलहाल तो हिंदू पक्ष के लिए खुशखबरी वाला था. वीडियोग्राफी और कोर्ट कमिश्नर को हटाने वाली मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज हो गई. अजय मिश्रा के अलावा विशाल सिंह को भी स्पेशल कोर्ट कमिश्नर बनाया गया. कोर्ट कमिश्नर के सहायक के तौर पर अजय प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया हैं.

Today, the Sessions Court of Varanasi issued its order on the issue of Gyanvapi. In this order, Varanasi came out from the court of Sessions Court on Gyanvapi, will increase the stir in Kashi, or will end the dispute, only time will tell, but today the waves of Ganga in Kashi, aroused the Hindu side.

Advertisement
Advertisement