गाजियाबाद प्रशासन से आंदोलन स्थल खाली करने का आदेश के बाद किसान नेता राकेश टिकैत भावुक होकर रोते दिखें. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. यहीं नहीं उन्होंने सरकार पर किसानों को मारने की साजिश का आरोप लगाया है और बिल वापसी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. गाजीपुर में इस समय धारा 144 लगा दिया गया है. आंदोलन स्थल पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. ऐसे में पुलिस पहले राकेश टिकैत को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है. बात न मानने की स्थिति में टिकैत को गिरफ्तार किया जा सकता है. देखें रिपोर्ट.