किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए सड़कों पर कीलें धंसायी थीं. वो कीलें अब कई लोगों के लिए जी का जंजाल बन गयी हैं. विपक्ष को लगता है कि किसानों के विरोध वाली कील और सरकार के खिलाफ तनकर खड़े होने वाले कांटे के सहारे वो न सिर्फ सरकार को बैकफुट पर ला सकते हैं, बल्कि अपनी सियासत को चमका भी सकते हैं, इसीलिए सड़क से संसद तक विपक्ष मोर्चेबंदा कर रहा है. बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे का क्या है इस मुद्दे पर कहना, देखें शंखनाद में.