scorecardresearch
 
Advertisement

रोटी का था ख्वाब, गोली के डर से लौट चले गांव! देखें कैसे कराह रहा Kashmir

रोटी का था ख्वाब, गोली के डर से लौट चले गांव! देखें कैसे कराह रहा Kashmir

देश की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार कश्मीर कराह रहा है. कश्मीर के हर दरवाजे पर दहशत की दस्तक है. सीने में धड़कने वाली एक-एक धड़कन खौफ के साए में हैं. क्योंकि आतंकी कश्मीर में अलग-अलग राज्यों से आए प्रवासियों को निशाना बना रहे हैं, डर का आलम ये है कि बाहरी राज्यों से आए लोग, अपने सूबे में वापस लौट जाना चाहते हैं. रोटी के लिए घर छोड़कर आए लोगों को गोली का भय है. आतंकियों की हर हरकत का मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी पूरी है. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. रणनीतियां बनाई जा रही हैं कि कश्मीर में आतंकियों का सफाया कैसे किया जाए. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

Terrorists are targeting migrants from different states in Kashmir, fearing the terror attacks, people from outside Jammu Kashmir, want to return to their state. After the continuous target killings of non-locals, migrants have now started to leave Kashmir with a heavy heart. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement