आज नरेंद्र मोदी महास्टेडियम पूरी दुनिया की आकर्षण का केंद्र बन गया है. मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. ये स्टेडियम जितना विशाल है, उतना ही भव्य है, जितना बेहतरीन है, उतना ही सुविधाओं से लैस है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाम कोविंद ने किया. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. वैसे तो सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करीब 233 एकड़ में है, मगर इस कॉम्पलेक्स में 63 एकड़ में स्टेडियम बनाया गया है. स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शक एक बार में बैठ सकते हैं. इसमें 76 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं, स्टेडियम में छत वाली एलईडी लाइट्स लगी हैं. इसमें जिम के साथ 4 ड्रेसिंग रूम हैं साथ में मैच और प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में 11 पिच हैं. स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम है वातानुकूलित 6 इंडोर पिच हैं. 700 करोड़ की लागत से बना है. और क्या है खासियत, देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.