उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने से जो विवाद हुआ वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है. पुलिस ने इस मामले में ट्विटर समेत कई अन्य पर FIR दर्ज की है, तो वहीं अब बुजुर्ग की ओर से पुलिस की थ्योरी से अलग बयान दिया गया है. गाजियाबाद कांड में एक समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान का नाम आ रहा है. पुलिस की मानें तो पूरा मामला आपसी झगड़े का है. लेकिन इसे समाजवादी नेता ने सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की. इस केस के चलते लगातार राजनीति गरमा रही है. देखें गाजियाबाद कांड के ताजा अपडेट.