सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे हैं, क्योंकि गोरखपुर उनका गढ़ है और गोरखपुर की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है, गोरखनाथ धाम. मगर इसी मंदिर परिसर में जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. गोरखनाथ धाम में एक शख्स धारदार हथियार के साथ पहुंचा और उसने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया.अहमद मुर्तजा नाम के इस हमलावर की तस्वीरें जिसने भी देखी वो सन्न रह गया, अब इस हमले की पड़ताल शुरु हुई है और यूपी की पुलिस कहती है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये आतंकी साजिश हो. हड़कंप मचा तो हर कोई हरकत में आया, किसी ने पत्थर मारकर हमलावर को काबू में करने की कोशिश की और किसी ने बाजुओं का जोर लगाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Ahmed Murtaza, a 29-year-old man allegedly injured two Provincial Armed Constabulary jawans with a sharp-edged weapon and tried to forcibly enter the Gorakhnath temple on Sunday. Watch the video to know more.