आज शंखनाद में हम आपको वो खबरें दिखाने जा रहे हैं जो कहीं न कहीं धरम और उस पर चल रहे विवादित कांटे की हैं और हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले से. गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी बहुत भयानक है, जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे जांच एजेंसियों के माथे पर शिकन बढ़ती जा रही है. अब खबर ये है कि मुर्तजा के दिमाग में गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोलीबारी करने की साजिश पनप रही थी. एटीएस को छापेमारी में मुर्तजा के घर पर एक एयरगन मिली है. क्या है इस एयरगन का आतंकी कनेक्शन और लखनऊ में मुर्तजा ने सवालों के जवाब में क्या कहा, आखिर कैसे अपराध करने के लिए धरम का कांटा उसके दिमाग में धंसाया गया था, देखिए.
The inside story of the attack on the security personnel in Gorakhnath temple is very horrifying, as the investigation progresses, the wrinkle on the forehead of the investigating agencies is increasing. Now the news is that a conspiracy to fire in the Gorakhnath temple complex was flourishing in Murtaza's mind.