पुलिसवालों ने दहला देने वाले गुनाह को अंजाम दिया है,एक आदमी को पहले तो पुलिस वालों ने बेरहमी से मार डाला, और फिर शुरु हुई कातिल पुलिसवालों को बचाने की पर्देदारी. पहले संगीन कत्ल को छिपाने के लिए हादसे का नाम दिया गया, मगर परिवार की कराहती हुई आवाज़ों ने पुलिस का झूठ उधेड़ दिया. फिर परिवार के लोगों को भरमाया गया,कानून का डर दिखाया गया, कोर्ट कचहरी में भागदौड़ का सबब बताया गया सिर्फ इसलिए कि परिवार पुलिसवालों पर केस न करें. कत्ल की इस कहानी में वही अपराधी हैं,जिन पर अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी है. शंखनाद में देखें गोरखपुर मर्डर केस में क्या -क्या हुआ.
After a Kanpur-based businessman died under suspicious circumstances during a police raid in Gorakhpur, six officers have been booked in a murder case, the police said on Wednesday. The deceased businessman, identified as 36-year-old Manish Gupta, had died mysteriously inside a hotel room in Gorakhpur’s Ramgarhtal area during a police raid on Monday. Watch the video for more information.