scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhpur Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले की साजिश पर 'शंखनाद'!

Gorakhpur Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले की साजिश पर 'शंखनाद'!

गोरखनाथ धाम में हथियार लहराने वाले और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करके घायल कर देने वाले अहमद मुर्तजा की कुंडली खुलनी शुरु हो गई है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है मालूम चल रहा है कि मुर्तजा के मन में क्या चल रहा था. कैसे उसका ब्रेन वॉश किया गया था और कैसे वो मरने मारने के लिए उतावला हुआ जा रहा था. मगर इन सबके बीच एक भयानक खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि मुर्तजा का मंदिर में प्रवेश करना यूं ही नहीं था, इस पूरे कांड के पीछे आतंकी साजिश नज़र आ रही है. जांच बढ़ने के साथ ही मुर्तजा का आतंकी लिंक बेपर्दा होने लगा है और उसके तार गुजरात से लेकर सीमापार नेपाल तक से जुड़ रहे हैं.

What was going on in the mind of Murtaza, an accused in the Gorakhpur incident? How was he brainwashed and how he was getting desperate to die. But in the midst of all this, a terrible revelation has happened. Watch shankhnad with Chitra Tripathi

Advertisement
Advertisement