scorecardresearch
 
Advertisement

Shankhnaad: गुजरात की चुनावी लड़ाई, यूनिफॉर्म सिविल कोड से बीजेपी को मिलेगा वोट?

Shankhnaad: गुजरात की चुनावी लड़ाई, यूनिफॉर्म सिविल कोड से बीजेपी को मिलेगा वोट?

गुजरात में बीजेपी ने समान नागरिक संहिता के लिए कमेटी गठन का ऐलान किया तो चुनावी माहौल में घमासान छिड़ गया. कांग्रेस ने फौरन ही इसे हिंदू-मुसलमान वाली राजनीति का हिस्सा बताया. ओवैसी ने समान नागरिक संहिता के फैसले पर सवाल उठाया और अब अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए इसे सिर्फ चुनावी एजेंडा बताया है लेकिन गुजरात सरकार के फैसले के विरोध के बीच ये बात तो साफ है कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा प्रदेश के विधानसभा चुनाव के केंद्र में आ गया है. अर्पिता आर्या के साथ शंखनाद में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

In Gujarat, when the BJP announced the formation of a committee for a Uniform Civil Code, there was a ruckus in the election environment. The Congress immediately called it a part of Hindu-Muslim politics. Owaisi questioned the decision of the Uniform Civil Code and now Arvind Kejriwal, referring to Uttarakhand, has called it only an election agenda, but amidst the opposition to the decision of the Gujarat government, it is clear that the issue of the Uniform Civil Code is the issue of the state assembly elections has come to the center.

Advertisement
Advertisement