scorecardresearch
 
Advertisement

Shankhnaad: ज्ञानवापी की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी, कैसे निकलेगा समाधान?

Shankhnaad: ज्ञानवापी की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी, कैसे निकलेगा समाधान?

कोर्ट का ज्ञान और विवाद की वापी, जिसने शिवभक्तों के इंतजार को और बढ़ा दिया है . आज वाराणसी कोर्ट में कार्बन डेटिंग या वैज्ञानिक तरीके से जांच का आदेश आना था लेकिन वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का हवाला दिया जिसमें आकृति को नुकसान ना होने की बात कही गई थी. लेकिन अब सवाल कि ये फैसला हिंदू पक्ष के लिए कितना बड़ा झटका है या फिर ये लड़ाई अभी आगे जाने वाली है. नेहा बाथम के साथ शंखनाद में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

The Varanasi Court was to order carbon dating or scientific investigation, but the Varanasi Court rejected the petition of the Hindu side, citing the Supreme Court's comment that there should be no damage to the figure. But now the question is, how big a setback is this decision for the Hindu side or whether this fight is going to go ahead. Watch this report and other top news in Shankhnaad with Neha Batham.

Advertisement
Advertisement