वैसे तो काशी का माहौल हमेशा ही महादेव के रंग में रंगा होता है. लेकिन इन दिनों महादेव के नाम पर ये मोहल्ला पहले से ज्यादा उत्साहित, पहले से ज्यादा हलचल से भरा हुआ है क्योंकि ज्ञानवापी का विवाद समय के साथ गहराता जा रहा है. एक तरफ हिंदू पक्ष है जो अलग अलग तरह के दावे कर रहा है. दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष है जो बता रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है और जिसे हिंदू पक्ष शिवलिंग कह रहा है, वो फव्वारा है. कोर्ट ने आज दलीलें सुन लीं. अब कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. देखें शंखनाद.
The controversy of Gyanvapi is getting more intense with time. On one side there is the Hindu side making different claims. On the other hand there is Muslim side saying that Gyanvapi is the mosque and which the Hindu side is calling Shivling, It's just a fountain. Meanwhile Varanasi court to decide on petitions for hearings tomorrow. Watch this episode of Shankhnaad to Know more.