हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में माहौल संवेदनशील बना हुआ है, लेकिन इस माहौल के बीच भी हिंदू महापंचायत हुई, हिंदू दल चाहते थे कि ये महापंचायत नूंह में ही हो, मगर प्रशासन ने नूंह में महापंचायत की इजाजत नहीं दी. प्रशासन ने आदेश दिया कि पलवल में ये महापंचायत की जा सकती है मगर शर्त ये होगी कि वहां भड़काऊ भाषणबाजी नहीं की जाएगी. मगर पलवल में जो पंचायत हुई, उसमें जमकर भड़काऊ भाषण दिए गए.