हाथरस में एक लड़की के पिता को गोलियों से भून दिया गया. हत्या करने वाला शख्स छेड़खानी का आरोपी था, उसने लड़की से छेड़खानी की थी. लड़की ने केस दर्ज कराया था. आरोपी केस खत्म करने का दबाव बना रहा था, लड़की के पिता नहीं माने, तो आरोपी ने उन्हें जान से मार दिया. इस हत्या ने हाथरस के माथे पर एक और कंलक लगा दिया है. इस पर देखें शंखनाद.