मुंबई में एक बकरे की वजह से इलाके का माहौल बदल गया. एक सोसायटी में बकरा लाया गया तो दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. लोग बकरा लाने के विरोध में जय श्री राम के नारे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. वहीं दूसरी तरफ सिविल कोड की एंट्री ने नई बहस तेज कर दी है. सईद अंसारी के साथ देखें शंखनाद.