scorecardresearch
 
Advertisement

महज चंद घंटों में ही बारिश से दरिया बन गई Delhi, देखें शंखनाद

महज चंद घंटों में ही बारिश से दरिया बन गई Delhi, देखें शंखनाद

उमसती दिल्ली बारिश के लिए प्रार्थना कर रही थी. बारिश हुई भी लेकिन चंद घंटे में ही दिल्ली दरिया हो गई. जनतंत्र का गीत गाने वाली दिल्ली में जनता का तंत्र सड़कों पर बह निकला. जहां आम लोग रहते हैं वो भी पानी पानी, जहां खास लोग रहते हैं वो भी पानी पानी, दिल्ली के सिंहासन पर बैठे राजनीति के विधाताओं ने भी देखा होगा अपनी डूबती-उतराती और बहते हुए जाती दिल्ली को. ज़रा सी बारिश में दिल्ली की सड़कों पर उमड़ आया सैलाब सवाल करने के लिए मजबूर करता है कि आखिर कब तक दिल्ली को ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement