scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: Himachal Pradesh में लैंडस्लाइड से सिरमौर का नेशनल हाईवे टूटा, देखें कैसे पहाड़ों में मचा कोहराम

शंखनाद: Himachal Pradesh में लैंडस्लाइड से सिरमौर का नेशनल हाईवे टूटा, देखें कैसे पहाड़ों में मचा कोहराम

मैदानी इलाकों में बाढ़ तबाही मचा रही है. वहीं पहाड़ों पर सैलाब सितम ढा रहा है. मौसम की मार के चलते कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं रास्ते जमींदोज हो रहे हैं. शहर-शहर में लोगों की जिंदगियां आसमानी आफत के बीच फंसी हुई है और इन्हें बचाने की जद्दोजेहद जारी है. चारो तरफ कुदरत ने हाहाकर मचा रखा है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर ऐसी ही तस्वीरें देखी गईं. नेशनल हाईवे का एक हिस्सा लैंड स्लाइड के बाद ऐसे गायब हुआ जैसे वहां सड़क थी ही नहीं. मगर उस सड़क का जो हिस्सा दोनों तरफ बाकी बचा था वो याद दिला रहा है कि ये सड़की कितनी कच्ची बुनियाद पर टिकी थी. सुबह 8 बजे कमरऊ के करीब ऐसी भयंकर लैंडस्लाइड हुई जिसकी तस्वीरें लोगों ने मोबाइल कैमरों में कैद कर लीं. देखें शंखनाद.

A horrific landslide occurred in Himachal Pradesh's Sirmaur district on Friday after a road going up the hills collapsed into a gorge. The entire episode was caught on camera and the video has gone viral on social media after it was shared by Congress leader Srinivas BV. As Himachal began trending on Twitter after the incident, terrified social media users posted their thoughts and opinions. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement