scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: यूपी की सियासत का हिंदू-मुस्लिम कार्ड, देखें शंखनाद

UP Election 2022: यूपी की सियासत का हिंदू-मुस्लिम कार्ड, देखें शंखनाद

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रेदश का चुनाव हो और हिंदू मुसलमान न हो, ऐसा कहां मुमकिन है, तो एक बार फिर से यूपी के चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति अपने शबाब पर है, हज हाउस के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोला तो बीजेपी की ओर से एक बार फिर कहा गया कि अखिलेश जिन्ना प्रेमी हैं. अब हिंदू मुसलमान के नाम पर जमकर हंगामा बरपा है. लखनऊ पहुंचे बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यूपी के 73वें स्थापना दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव के बयान का हवाला देकर संबित पात्रा ने चुनावी माहौल में जिन्ना और पाकिस्तान का तड़का लगा दिया है. इसीपर देखें शंखनाद का ये एपिसोड.

Religion has always been a big issue in Uttar pradesh at the time of Election. Again in 2022 from Jinnah-Pakistan to Hindu-Muslim everything suddenly came up and politics heated. Watch this episode of Shankhnad to understand how and why religion is so important in every Election of UP?

Advertisement
Advertisement