scorecardresearch
 
Advertisement

न कोई बड़ा पद, न कभी सरकार में मंत्री, देखें Bhupendra Patel के CM बनने की इनसाइड स्टोरी

न कोई बड़ा पद, न कभी सरकार में मंत्री, देखें Bhupendra Patel के CM बनने की इनसाइड स्टोरी

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले पार्टी को नया पटेल मिल गया है. विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे में गुजरात के नए मुख्यमंत्री पर फैसला हो गया है. बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाते हुए भूपेंद्र पटेल को राज्य का अगला CM चुना है. चौंकाया इसलिए, क्योंकि पहली बार विधायक बने पटेल का नाम मुख्यमंत्री की रेस में एक बार भी सामने नहीं आया था. चर्चा अलग-अलग नामों की थी लेकिन बीजेपी ने बिल्कुल नए चेहरे को गुजरात का सीएम बना दिया. शंखनाद में आपको बताएंगे भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने की इनसाइड स्टोरी. इसके अलावा बात करेंगे बीजेपी के पाटीदार दांव की भी. देखिए ये एपिसोड.

The BJP on Sunday named the first-time MLA Bhupendra Patel as the next chief minister of Gujarat, a day after Vijay Rupani stepped down from the post. Bhupendra Patel is MLA from Ghatlodiya constituency and has previously held the positions of Memnagar Municipality in Ahmedabad. Bhupendra has never been in any major post in the state government, then how BJP selected his name as a CM? Watch the inside story in this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement