scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक मौत की आफत, देखें बारिश से मची तबाही की तस्वीरें

शंखनाद: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक मौत की आफत, देखें बारिश से मची तबाही की तस्वीरें

पहाड़ों पर चट्टानें दरक रही हैं तो मैदानों में बेहिसाब बरसात सब कुछ डुबो देने पर आमादा है. पहाड़ों पर पहाड़ रेत के टीले की तरह ढह रहे हैं तो मैदानों में गांव के गांव पानी में तैर रहे हैं, पहाड़ों पर जमीन धंस रही हैं तो मैदानों पर पानी से हाहाकार मचा है. इस हाहाकार के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जो दिलों में दहशत भर देती हैं, ऐसी ही एक तस्वीर किन्नौर से आई है. जहां पहाड़ दरका और मलबे की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई, मृतकों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना जताई है. मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही घायलों के लिए भी 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है . देखें वीडियो.

Several states of India are witnessing incessant rain these days. Due to this, landslide incidents taking place at mountains and floods wreaking havoc on plains. Some such pictures come to the fore from the Kinnaur of Himachal, where 8 people died due to a landslide incident. PM Modi has expressed condolences to the dead. Rs 2 lakh compensation has been announced to the families of the deceased. Watch video.

Advertisement
Advertisement