7 जुलाई की शाम नरेंद्र मोदी सरकार अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है. खबर है कि कुल 6 कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे. लेकिन खबर ये भी है कि कम से कम बीस नेताओं को मंत्री पद मिलेगा. इतने बड़े कैबिनेट विस्तार को लेकर पूरे देश में गहमागहमी है. बीजेपी के सहयोगियों की उम्मीदें चमक रही हैं, बीजेपी के नेताओं को लग रहा है कि अब काम के इनाम का वक्त आ गया है. महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के नेताओं को आलाकमान का फोन पहुंचने लगा है. कई संभावित इस बीच दिल्ली भी पहुंच गए हैं. देखें वीडियो.
The Narendra Modi government is going to expand its cabinet on the evening of 7 July. According to the reports 20 new faces may be inducted in this expansion, out of which 6 can take oath as the cabinet expansion. The hopes of BJP allies are also shining. It is expected that allies like Apna Dal and Nishad party also may get a place in this cabinet expansion. Watch video.