scorecardresearch
 
Advertisement

देश में लगातार क्यों बढ़ रही मंहगाई? देखें शंखनाद

देश में लगातार क्यों बढ़ रही मंहगाई? देखें शंखनाद

14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली और मुंबई में इसकी क़ीमतें 834.50 रुपये हो गई हैं. रसोई गैस के दाम पिछले 6 महीने में 140 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े हैं, व्यावसायिक सिलेंडर पर 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मतलब तिल तिल कर ज़िंदगी जलाइए,तब गैस जलेगी. लेकिन अकेले गैस से न पेट भरता है न घर चलता है. अप्रैल 2020 में एक लीटर सरसों का तेल की कीमत 117.95 थी, मई 2021 में एक लीटर सरसों के तेल की कीमत 175 रुपए तक पहुंची और जून 2021 में एक लीटर सरसों का तेल 219 रुपए में बिक रहा है. गरीबों के पेट पर बैठकर सत्ताधीश मज़ाक का मृदंग बजा रहे हैं. आज शंखनाद में इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.

Advertisement
Advertisement