scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Russia War: क्या बातचीत से होगा इस महायुद्ध का अंत? देखें शंखनाद

Ukraine Russia War: क्या बातचीत से होगा इस महायुद्ध का अंत? देखें शंखनाद

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन के युद्ध के बीच बड़ी खबर ये है कि अब दोनों देशों के बीच बातचीत का रास्ता खुलता नजर आ रहा है। रूसी मीडिया ने दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बेलारूस में बातचीत के लिए राजी हो गए हैं. जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी जानकारी दी कि उन्होंने बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको से बातचीत की है. इस बीच खबर ये भी है कि बातचीत के लिए रूसी डेलीगेशन बेलारूस के गोमेल शहर पहुंच गए गया. वहीं यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल भी जल्द गोमेल पहुंच सकता है. शंखनाद के इस एपिसोड में देखें क्या बातचीत से होगा युद्ध का अंत?

Russia-Ukraine War: War continues between Russia and Ukraine. Meanwhile Ukrainian President Volodymyr Zelensky is ready for peace talks with Putin but rejects Belarus as location. According to him Belarus is a staging ground for Moscow's 3-day-old invasion. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement