scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में फिलहाल नहीं टूटेंगे मकान-दुकान, लोगों को मिली शांति! देखें शंखनाद

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में फिलहाल नहीं टूटेंगे मकान-दुकान, लोगों को मिली शांति! देखें शंखनाद

आज की सुबह जहांगीरपुरी की तंग गलियों के लिए उम्मीद की सुबह थी, पूरी जहांगीरपुरी की निगाहें, देश की सबसे बड़ी अदालत के बुर्ज पर अटकी हुई थीं, हर आंख टकटकी लगाए हुए थी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर. जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, सरकार से हलफनामा मांगा गया है, वहीं अब अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. दो हफ्ते तक कोई तोड़क कार्रवाई नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर आज लंबी बहस चली, सबने अपना-अपना पक्ष रखा. याचिकाकर्ता की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए. जहांगीरपुरी में रोक के बाद लोगों को थोड़ी शांति मिली है. देखें शंखनाद का ये एपिसोड.

A sigh of relief for the Jahangirpuri locals, the Supreme Court maintained the status quo in the demolition case on Thursday and posted the matter for hearing after two weeks. The Supreme Court maintained the status quo in the Jahangirpuri demolition case on Thursday and posted the next hearing in the matter for two weeks from now. This means that the court's Wednesday order to halt the demolition will remain in place for now. Watch this episode of Shankhnaad for complete details.

Advertisement
Advertisement