scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir पर हुई बैठक खत्म, देखें PM Narendra Modi की 10 बड़ी बातें

Kashmir पर हुई बैठक खत्म, देखें PM Narendra Modi की 10 बड़ी बातें

जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है. बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. शाम 6:30 बजे के करीब कश्मीरी नेताओं संग पीएम मोदी की ये बैठक खत्म हुई. बैठक में कहा गया कि कश्मीर में चुनाव होने चाहिए, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने चुनाव कराने का आश्वासन दिया है. चर्चा हुई है कि कश्मीर में परिसीमन के बाद चुनाव हो सकते हैं . पीएम ने कश्मीर के नेताओं को हर तरह से सहयोग देने की बात कही है. शंखनाद में देखें पीएम मोदी के साथ बैठक में क्या बातचीत हुई.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday assured leaders from Jammu and Kashmir that the central government is in favour of holding assembly elections in Jammu and Kashmir and also restore its statehood once the delimitation exercise is over. Watch, key takeways from PM Narendra Modi's all-party meet.

Advertisement
Advertisement