scorecardresearch
 
Advertisement

सख्त पहरे के बीच स्वतंत्रता दिवस की जोरदार तैयारियां, देखें श्रीनगर से शंखनाद

सख्त पहरे के बीच स्वतंत्रता दिवस की जोरदार तैयारियां, देखें श्रीनगर से शंखनाद

श्रीनगर के लाल चौक पर हर ओर आजादी के जश्न का रंग दिखाई दे रहा है. ये वही लाल चौक है जो कभी आतंक के साए में जीता था. लेकिन आज यहां हालात पूरी तरह से बदल गए हैं. यहां चारों तरफ आजादी के जश्न की तैयारियों चल रही हैं. लाल चौक को तिरंगे के रंग से सजाया गया है और शहर में हर ओर 15 अगस्त की तैयारियों का झलक दिख रही है. श्रीनगर के तमाम हिस्से में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों देखें बता दें कि जैश अब जम्मू-कश्मीर के रास्ते अयोध्या तक आतंक का प्लान रच रहा है. जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार किए गए जैश के चार आतंकियों से इस नापाक मंसूबों का खुलासा हुआ है. देखें

The famous clock tower at Lal Chowk in Jammu and Kashmir's Srinagar was illuminated in Indian tricolour on Friday night ahead of Independence Day. Lal Chowk is a highly sensitive area in Srinagar. Traffic plying or a deserted look during shutdown, often gives a glimpse of the situation in the city. Watch the preparation for grand Independence Day celebration in Jammu Kashmir.

Advertisement
Advertisement