जम्मू कश्मीर में आतंकी सेना के एक्शन की वजह से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. जिसकी खीज वो बेगुनाह लोगों की जान लेकर निकाल रहे हैं. प्रदेश में सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी है. पुलवामा में आतंकियों को ढेर करने के बाद अब सुरक्षाबलों ने पंपोर में भी अपना ऑपरेशन जारी रखा है. खबर है कि मुठभेड़ में LeT के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. इस लिस्ट में एलइटी का टॉप कमांडर उमर मुश्ताक और शाहिद खुर्शीद शामिल है. सुरक्षाबलों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पांच में से तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. पंपोर में भी जिन आतंकियों का सफाया किया गया है, वो सभी 'सिविलियन किलिंग' में शामिल थे. उमर मुश्ताक ने दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की थी. वहीं शाहिद खुर्शीद ने आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया था. देखें शंखनाद.
Terrorists shot dead a non-local street hawker in Srinagar on Saturday. This is the latest in a spate of terror-related attacks in Jammu and Kashmir in recent weeks. On the other side, two terrorists, including a Lashkar-e-Taiba commander, were killed in an encounter between the security forces and terrorists in Drangbal area of Pampore in Pulwama district.