scorecardresearch
 
Advertisement

JNU Violence: कैंपस में पत्थरबाजी और हिंसक झड़प! समझें JNU में कैसे छात्रों ने किया बवाल

JNU Violence: कैंपस में पत्थरबाजी और हिंसक झड़प! समझें JNU में कैसे छात्रों ने किया बवाल

राम नवमी के दिन देश में अलग-अलग प्रदेशों के अलग-अलग शहरों में जमकर पत्थरबाजी हुई, इंसानियत को पत्थरों से कुचला गया और तो और देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक जेएनयू में खाने को लेकर छात्रसंगठनों के बीच खूनी जंग हुई. नॉन-वेज बनाम रामनवमी की पूजा को लेकर छात्रों ने अपने हाथों में लाठी डंडे उठा लिए. यूनिवर्सिटी में एक तरफ नवरात्र की पूजा थी तो दूसरी तरफ रमजान की इफ्तारी. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि बाहर से आए छात्रों ने खाने को लेकर हंगामा खड़ा किया और कई छात्रों को पूजा में शामिल होने से रोका. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Clashes were reported at Jawaharlal Nehru University (JNU) after students of the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) allegedly stopped other left-leaning students from eating non-vegetarian food on Ram Navami on Sunday evening. ABVP students have also been accused of assaulting the mess secretary of the Kaveri Hostel on the campus. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement